Faridabad - फरीदाबाद

सेवानिवृत अतिथि अध्यापकों का संघ ने किया सम्मान

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

सत्र की समाप्ति पर जिले में अतिथि अध्यापकों की सेवानिवृति की झड़ी लग गई। लम्बी सेवा के बाद अतिथियों की सेवानिवृत होने लगे हैं लेकिन सेवानिवृति पर खाली हाथ ही घर लौटना एक अध्यापक के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
विदित हो कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लगभग बीस साल से सेवा दे रहे अतिथि अध्यापक सेवानिवृत होने लगे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने 2014 के घोषणा-पत्र में नियमित करने के वायदे के बावजूद अतिथि अध्यापकों को आज-तक कोई सुविधा प्रदान नहीं की है।

राजकीय अतिथि अध्यापक संघ फरीदाबाद के जिला प्रधान रघु वत्स ने बताया कि आज मार्च मास के अन्तिम दिन जिले से चार अतिथि अध्यापक सेवानिवृत हो गए। संघ के पदाधिकारियों ने अध्यापकों के विद्यालयों में पहुंच कर सभी अतिथि अध्यापकों को माला पहना कर व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसी के साथ सरकार से मांग करते हुए आग्रह किया कि अतिथि अध्यापक सेवानिवृत होने लगे हैं। नियमित अध्यापकों की भांति अतिथियों को भी सभी सुविधाएं दी जाएं जिससे कि एक अध्यापक का सम्मान हो सके।
जिले में राजकीय व-मा विद्यालय फतेहपुर तगा से किरण बाई जेबीटी, राजकीय उच्च विद्यालय करनेरा से माला सोलंकी हिन्दी अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डबुआ कालोनी से क्षेत्रपाल गुप्ता जेबीटी और राजकीय उच्च विद्यालय जुन्हैड़ा से जवाहर लाल गणित अध्यापक के पद से सेवानिवृत हो गए। संघ द्वारा सभी अध्यापकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, प्रिंसिपल सतीश चौधरी, जिला प्रधान रघु वत्स, जिला उपाध्यक्ष विजयपाल नरवाल, भागीरथ शास्त्री, ब्लॉक प्रधान सुन्दर भड़ाना, मनोज शास्त्री, हरी सिंह, वीरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, सतेन्द्र त्यागी, मोहन सोलंकी, जगदीश चन्द, राजेश कुमार, रमेश कुमार, देवदत्त, सुतेश कुमार, सुभाष चन्द, अमर सिंह, पारूल गुप्ता, विवेक कौशिक, मनिका, ऊषा रानी, नीरज, निकिता, नीरू सौरोत, रश्मी दत्ता, राज रानी, ममता, अतिथि अध्यापक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *