28 को फरीदाबाद पहुंचेगी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / किसानों के मसीहा और 36 बिरादरियों के नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों को लेकर आगामी 28 दिसंबर को स्वर्गीय चौटाला के पोते विधायक अर्जुन चौटाला, आदित्य चौटाला सेक्टर 11 स्थित जिला इनेलो कार्यालय पर सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। यहां पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद इनेलो के सभी कार्यकर्ता, अपने जनप्रिय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला के समर्थक उनकी अस्थियों को लेकर ग्रामीण अंचल में होते हुए दोपहर 2 बजे गांव मोहना पहुंचेंगे जहां पर यमुना नदी में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। यह जानकारी जिला इनेलो के अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, इनेलो के कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवेंद्र तेवतिया, राजा नाहर सिंह के वंशज एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे सुनील तेवतिया ने दी।
जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला एक बिरादरी के ही नहीं बल्कि 36 बिरादरियों के नेता थे। उन्होंने हमेशा ही लोगों के हितों के लिए काम किया। पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और उनके पिता ताऊ चौधरी देवीलाल भी देश के उप प्रधानमंत्री रहे।
श्री चौहान ने कहा कि उनकी कमी को पूरा करना बड़ा मुश्किल है उनके बताए हुए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी, इसलिए उनके सभी समर्थक 28 दिसंबर को जिला इनेलो कार्यालय पर पहुंचकर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें और काफिले के साथ चलकर मोहना गांव में उनकी अस्थियों को विसर्जन करने में अपने हाथ लगाएं और स्व. ओमप्रकाश चौटाला की पवित्र अस्थियों उनको सादर एवं सम्मान के साथ अंतिम विदाई प्रदान करें।