Religion-धर्महरियाणा-NCR

वीर साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान से लेनी चाहिए प्रेरणा : राजकुमार वोहरा

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे /  भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह जी ने राष्ट्र, धर्म, आस्था और सिद्धांतों की रक्षा के लिए छोटी उम्र में सर्वोच्च बलिदान दिया जिसको देश सदा याद रखेगा । हर देशवासी को वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के लिए उनकी शहादत को देश के लोगों और भावी पीढ़ियों के साथ साझा करने के लिए 26 दिसम्बर के दिन को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया ताकि देश के लोग गुरु पुत्रों के शौर्य और बलिदान को याद रखें ।

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कार्यकर्ताओं के साथ फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित श्री गुरु सिंह सभा, गुरुद्वारा में मत्था टेका और सेवा की । इस अवसर पर एन.आई.टी से विधायक सतीश फागना, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश रक्षवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अनिल नागर, हरेन्द्र भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, अनिता शर्मा, भारती भाकुनी, शोभित अरोड़ा, राज मदान, सतेन्द्र पाण्डे, गिरिराज त्यागी, कुलदीप साहनी, अमित आहूजा, सचिन शालीन, प्रवीण जैन और अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

–    साहिबजादों के जीवन मूल्यों को अपने बच्चों के जीवन में शामिल करें देशवासी  : सतीश फागना

विधायक सतीश फागना ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार के सभी सदस्यों ने एक ही सप्ताह 20 से 27 दिसम्बर, 1704 में धर्म व आम जन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उनके परिवार का  अद्वितीय बलिदान हमें राष्ट्रहित में बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए प्रेरित करता है। श्री फागना ने लोगों से आह्वान किया कि  गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों द्वारा दिए गए बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके जीवन मूल्यों को अपने बच्चों के जीवन में शामिल कर उन्हें साहिबजादों की तरह साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा का महत्व सिखाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *