फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / रेडियो महारानी 89.6 एफएम ने अपनी फ्रेक्वेंसी की पहली सालगिरह के अवसर पर रविवार को स्टार वॉयस सीजन-4 सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम मॉडल स्कूल, सेक्टर 21 के ऑडिटोरियम में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी थे, जबकि विशेष अतिथि श्रीराम मॉडल स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. अमृता ज्योति रहीं। इस अवसर पर डॉ. अमृता ज्योति ने जीवन में सुर और संगीत के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रतियोगिता का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और मंच प्रदान करना था। मुख्य अतिथि पंडित चेतन जोशी ने भी अपने अनुभव साझा किए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सी.दास ग्रुप और रेडियो महारानी के निदेशक विपिन भाटिया ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में संगीत और कला के महत्व को भी उजागर करते हैं। श्री भाटिया ने यह भी कहा कि रेडियो महारानी हमेशा से उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा है और आगे भी इसी तरह कला और संस्कृति को बढ़ावा देता रहेगा। स्टार वॉयस सीजन 4 सिंगिंग प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों के रूप में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें जीवा स्कूल के निदेशक ऋषिपाल चौहान, मॉडल ओम कालिरामन, संगीत गुरु डॉ. अंजु मुंजाल, जीबीएन स्कूल सेक्टर 21 की प्रिंसिपल डॉ. निशा शर्मा, आकांक्षा भाटिया, भरत भूषण, नीरज खटाना, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, डॉ. विजयवंती, रजनी वर्मा, जगदीप ग्रोवर, डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव, तबला वादक प्रदीप कुमार सरकार, भूपेश आहूजा, ध्वनि अरोड़ा, अमृता हॉस्पिटल से शिवम वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व शामिल रहे। प्रतियोगिता में नील रंजन मुखर्जी, रंजन कुमार और करिश्मा अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ये रहे विजेता रेडियो महारानी द्वारा आयोजित स्टार वॉयस सीजन-4 सिंगिंग प्रतियोगिता पांच अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ग में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उत्कृष्टता का परिचय दिया। 5 से 12 वर्ष आयु वर्ग प्रथम स्थान: धृति शर्मा द्वितीय स्थान: अदा श्रीवास्तव
Read More