साईं धाम मे प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है भंडारा.
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सेक्टर 86 स्थित साईं धाम मे भीषण गर्मी को ध्यान मे रखते हुए प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. जिसका लाभ स्थानीय वंचित लोग उठा रहे है.
जैसा कि गौरतलब है कि साईं धाम मे मानव सेवा के लिए विभिन्न कार्य किये जाते है. जैसे 2000 से अधिक वंचित छात्र छात्राओं को निशुल्क उत्तम शिक्षा, वर्दी, भोजन, पुस्तके प्रदान करना, वर्ष मे 100 गरीब कन्याओ का सामूहिक विवाह करना, निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना इत्यादि. साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ना केवल स्वयं सेवा कर रहे है बल्कि और लोगो को भी सेवा करने के लिए प्रेरित करते है. 90 वर्ष की आयु मे भी वे एक युवा की भांति कार्य कर रहे है.
डॉ गुप्ता सभी दान दाताओ से आवाहन करते है कि आप भी इस मंगल कार्य मे हमारा सहयोग करें. ताकि हम इसी प्रकारसेवा करते रहे.