एनआईटी की सब डिविजिन नम्बर पाँच से रविकान्त प्रधान एवम राजकुमार बने सर्वसम्मति से दफ्तर के सचिव
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी बिजली कर्मचारियों की हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन एनआईटी फरीदाबाद डिविजिन की सब डिविजिन नम्बर पाँच के कार्यालय पर कर्मचारीयों का चुनाव एनआईटी के प्रधान विनोद शर्मा व यूनिट सचिव बृजपाल तँवर की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ । जिसमें दफ्तर से रविकान्त एलडीसी को प्रधान, दीपक एलडीसी को उपप्रधान, राजकुमार एलडीसी को सचिव, गुलशन कुमार यूडीसी को सहसचिव, वीरेंदर रावत डीईओ को कैशियर, सुमित कुमार यूडीसी को संगठनकर्ता के पद पर कर्मचारियों ने आपसी सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से बिना किसी विरोध के चुना । जिसके बाद एचएसईबी वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने चुने गए सभी नए कर्मचारी नेताओं का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए यूनियन के प्रति गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई । बिजली कर्मचारीयों के चुनाव के इस मौके पर ओल्ड फरीदाबाद यूनिट के कर्मचारी प्रधान लेखराज चौधरी, वेदप्रकाश शर्मा, जनार्दन, सुधा, नीरू मेहता, शालिनी, गगन, सोनू, पुनीत, मुकेश, सोनू,गोला, प्रमोद पाठक, शौकीन खान आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com