रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने फर्स्ट स्टैप क्रिकेट अकादमी को 20 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
कृष्णा क्रिकेट अकादमी मिर्ज़ापुर मैं प्रैक्टिस मैच खेला गाया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और फर्स्ट स्टैप क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने फर्स्ट स्टेप क्रिकेट अकादमी को 20 रन से हराया . यह मैच 30-30 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 30 में 6 विकेट पर 200 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए शिवांश ने 50 रन , ओम कुमार ने 42 रन , सागर ने 18 रन , वैश ने 12 रन बनाए . फर्स्ट स्टैप क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए अर्श ने 2 विकेट , तुषार और रयान व् तनिष्क ने 1-1 विकेट ली . इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फर्स्ट स्टैप क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा . टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन ने 70 रन , तुषार ने 55 रन , तनिष्क ने 14 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए एकांश कोशिश ने 2 विकेट , हाशिम और वैश ने 1-1 विकेट ली . इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एकांश कोशिश को दिया गया (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी)
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com