
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक उपक्रम कृत्रिम अंग निर्माण निगम (अलिम्को) द्वारा श्री हरदयाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फज्जूपुर गाँव में एक दिवसीय सहायता शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को विविध सहायक उपकरण — जैसे श्रवण यंत्र, चलने में सहायक उपकरण, और अन्य सहायक साधन — निःशुल्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर श्रीमती ऋचा झा (प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटिस्ट),श्री अनुराग एवं श्री प्रताप ALIMCO की अनुभवी टीम उपस्थित रही, जिन्होंने लाभार्थियों की जाँच, उपकरणों की माप और वितरण की प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
इस जनकल्याणकारी कार्य में मास्टर बसंत एवं बलराम भाटी का विशेष योगदान रहा। साथ ही, विद्यालय परिवार — शिक्षकों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों — ने पूरे समर्पण के साथ शिविर की व्यवस्था एवं संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर के माध्यम से लगभग 40 लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का लाभ प्राप्त हुआ। साथ ही, कई नवीन लाभार्थियों की पहचान की गई, जिन्हें आगामी शिविरों में इन योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
यह शिविर समाज के वंचित वर्गों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ है। ALIMCO का यह प्रयास जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक जीवन जीने में सहायता प्राप्त होगी इस मौके पर श्री हरदयाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष बलिराम भाटी प्रिंसिपल रीना देवी पूर्व सरपंच वृषभान भाटी पूर्व सरपंच सुभाष आदि लोग मौजूद रहे




