
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024–25, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच द ब्ल्यू कैप्स ओर आर. के ब्लास्टर के बीच खेला गया।
इस मैच में आर.के ब्लास्टर ने द ब्ल्यू कैप्स को 6 विकेट से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और द ब्ल्यू कैप्स ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। द ब्ल्यू कैप्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन का लक्ष्य दिया।
द ब्ल्यू कैप्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर ने 35 गेंदों में 6 चौके, 3 छक्के की मदद से 61 रन, शर्मा ने 40 गेंदों में 4 चौके, 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। आर.के ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित कालरा ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, रिजवान ने 2 ओवर 15 रन देकर 3 विकेट, दर्पण ओर अमित सचदेवा ने 1–1 विकेट लिया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम आर. के ब्लास्टर ने 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर जीत हासिल की। आर.के ब्लास्टर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सचिन राठी ने 49 गेंदों में 5 चौके, 3 छक्के की मदद से 49 रन, प्रताप ने 33 गेंदों में 4 चौके की मदद से 36 रन बनाए। द ब्ल्यू कैप्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए कपिल कथूरिया ओर पुनीत ने 2–2 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच अंकित को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच सागर को घोषित किया गया।