
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में डॉ. बी.आर.अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में पी•पी•टी• प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ.अर्चना भाटिया ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन करके उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को डाॅ. अंबेडकर के जीवन और उनके कार्यों के बारे में जानने का अवसर मिलता है।उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को डाॅ. अंबेडकर के जीवन, उनके योगदान और उनके विचारों से परिचित कराना था। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों में डाॅ•अंबेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और उनके संदेश को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लागू करने के तरीकों पर चर्चा की।
पी.पी.टी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्री अनंगपाल ,श्री ओमवीर तथा डाॅ•सरिका रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमे गौरी ने पहला पुरस्कार, आशीष कुमार झा ने दूसरा पुरस्कार और भूमि शर्मा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
डॉ. जितेंद्र ढुल (बॉयज पी.ओ.) तथा मिस कविता शर्मा (गर्ल्स पी.ओ.) के मार्गदर्शन से प्रतियोगिता संपन्न हुई।