बल्लभगढ़ पते की गाड़ियों को बल्लभगढ़ अथॉरिटी में ही रजिस्टर्ड करवाएं
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
पंजीयन अधिकारी (एमवी) एवं उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने फरीदाबाद के सभी वाहन डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने वाहन डीलरों को निर्देश दिए कि वह बल्लभगढ़ पते की गाड़ियों को बल्लभगढ़ अथॉरिटी में ही रजिस्टर्ड करवाएं। फरीदाबाद के अंतर्गत जिस पते की गाड़ियां बेची जाती हैं, उन्हें संबंधित पते अनुसार संबंधित अथॉरिटी में ही रजिस्टर्ड करवाएं। ऐसा ना करने पर उचित कार्यवाही की जाएगी और उन्हें कानूनी उलंघना करने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com