District administration - जिला प्रशासनहरियाणा-NCR

महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर हरियाणा महिला आयोग और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / लघु सचिवालय सेक्टर-12 में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया की अध्यक्षता में महिला विरुद्ध अपराधों के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा, एसीपी सहित सभी प्रबंधक महिला थाना, दुर्गा शक्ति व अन्य पुलिस कर्मचारी/अधिकारी सहित प्रोटक्शन ऑफिसर हेमा कौशिक, एडवोकेट भानू प्रिया उपस्थित रहे।

मीटिंग के दौरान चेयरपर्सन ने महिला पुलिसकर्मियों को पीडित महिला के प्रति संवेदन शील होने, महिला विरुद्ध अपराध में गम्भीरता से जांच करने, पीडित महिला की ठीक प्रकार से काउंसलिग करने, महिला विरुद्ध अपराधों में बिना किसी दवाब से साक्ष्य व दस्तावेजो के आधार पर कार्रवाई करने, महिला विरुद्ध अपराध के संबंध  में शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा प्रथम चरण पर ही सशक्त कदम उठाए जाने, पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा महिला विरुद्ध अपराधों के कारणों का गहनता से अध्यन किया जाकर महिला विरुध अपराध में कमी लाने, महिला विरुद्ध अपराध के मामलों में समय पर सम्मन/नोटिस को तामिल कराने तथा निर्धारित समय में मामलों की रिपोर्ट आयोग को भेजने के संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करके निर्देशित किया गया।

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने मीटिंग के दौरान चर्चा हुए बिन्दुओं पर कहा कि बिन्दुओं पर अलग से प्रकाश डालाकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और पुलिस कर्मचारियों को अलग से अवगत कराया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *