Religion-धर्महरियाणा-NCR

जिला स्तरीय गीता महोत्सव में 11 दिसंबर को हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं एक साथ करेंगे गीता के श्लोक का उच्चारण

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमें सुखी जीवन जीने की राह दिखाती है। अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर लें तो यह हमें जीवन में  बेहतरी की ओर लेकर जाती है। एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने मंगलवार को ‌सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव में गीता प्रदर्शनी व विभिन्न विभागों व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए जिला प्रशासन व जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री मदभगवतगीता ग्रंथ विश्व का सबसे बड़ा आधुनिक मनुष्य जीवन शैली पर आधारित ग्रंथ है।  इस ग्रंथ के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार सराहनीय कदम उठा रही है। जिला में हर वर्ष जिला स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि आमजन विश्व के सब मानव जीवन पर आधारित श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ को अपने जीवन में ढाल कर समाज के लिए काम करें। श्रीमद्भगवद गीता ग्रंथ में स्पष्ट लिखा है जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल भुगतोगे। अच्छे कर्म करोगे तो अच्छा भुगतान होगा और बुरे कर्म करोगे तो बुरा भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि गीता एक ऐसा अमर ग्रंथ है, जिसमें जीवन की हर समस्या, हर कठिनाई व हर उलझन का समाधान छिपा है। यह केवल उपदेश ही नहीं, उपचार भी है। आस्था ही नहीं, जीवन पद्धति भी है। गीता सोच ही नहीं, चिंतन और दिशा भी है। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के तीसरे दिन 11 दिसंबर को हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं एक साथ गीता के श्लोक का उच्चारण करेंगे  और दोपहर 02 बजे से सेक्टर-17 मार्किट से नगर शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा जो कि सेक्टर-17 मार्किट से शुरू होकर शहर की विभिन्न मार्किटों से निकलकर सेक्टर-12 कन्वेंशन सेंटर में समाप्त होगी।

गीता महोत्सव में विख्यात आर्टिस्ट प्रदीप जेलपुरिया ने गीता थीम सहित सामाजिक समरसता का संदेश देते लोक गीतों से महोत्सव को शोभायमान किया। प्रवक्ता डॉ.सुप्रिया ढांडा ने मंच संचालन किया। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। साथ ही धार्मिक और सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित विभिन्न इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *