Education-शिक्षाReligion-धर्मSocial- सामाजिक

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रतियोगिताओं काआयोजन राजकीय कन्या व-मा विद्यालय एनआइटी नम्बर-5 में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिताओं में श्लोकोच्चारण, गीता-संवाद, गीता-भाषण, गीता-निबन्ध लेखन, गीता-प्रश्नोत्तरी और गीता से सम्बन्धित पेंटिंग की प्रतियोगिताएं रखी गई। सभी प्रतियोगिताएं जिला शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार रहे। कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर ज्योति मंगला प्रिंसिपल राजकीय व-मा विद्यालय नम्बर-5 रहीं।

सरोज शास्त्री DOC एवं मनोज शास्त्री कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहे। निर्णायक मण्डल में बलवीर शास्त्री, राकेश शास्त्री, पुरुषोत्तम भारद्वाज, विक्रम विवेक, रघु वत्स, सोमदत्त शास्त्री, नंदकिशोर, तिलक राज, शिवेन्द्र शास्त्री, मनुबोध, नरेन्द्र शास्त्री, संजय मिश्रा, श्याम बहादुर, लोकेश शास्त्री, प्रमोद कुमार, यशपाल शर्मा, संजय कुमार, जावेद शेख, शिप्रा, नवीना, सोनिया आदि रहे। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-

गीता संवाद कक्षा 6 से 8 में नंदिनी-धानी (फरीदपुर) ने प्रथम, खुशी-अनन्या (सराय ख्वाजा) ने द्वितीय, रुचि-निशि (फतेहपुर चंदीला) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गीता निबंध लेखन कक्षा 6 से 8 में सोनिया (डीग) ने प्रथम, दीपक (फतेहपुर बिल्लौच) ने द्वितीय, सिद्धि राजकीय माडल व-मा विद्यालय एनआइटी-3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

गीता भाषण कक्षा 6 से 8 जिया (फरीदपुर) ने प्रथम, निशांत (फतेहपुर चंदीला) ने द्वितीय, प्रिया (GGSSS NIT1 METRO) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीता प्रश्नोत्तरी ग्रुप 6 से 8 में साधना-जिया-विकास (डीग) ने प्रथम, अंजली कुमारी-आशी-लक्ष्मी GGSSSNIT 1 मैट्रो ने द्वितीय, रेहान-लव-मुस्तकीन (फतेहपुर बिल्लौच) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण कक्षा 6 से 8 में रुचिका (डीग) ने प्रथम, अंशु कुमारी (GGSSSNIT-2) ने द्वितीय, पूजा (फरीदपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेटिंग कक्षा 6 से 8 में अनुष्का (फरीदपुर) ने प्रथम, वंश कुमार (ऊंचा गांव) ने द्वितीय, यासिका (पाली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

गीता संवाद कक्षा 9 से 12 में नेहा-खुशबू (तिलपत) ने प्रथम, रोशनी कुमारी-रोशनी (GGMSSS बल्लभगढ़) ने द्वितीय, सूरज-सुमित (फरीदपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीता निबंध लेखन कक्षा 9 से 12 में डिंपी शर्मा (सैक्टर-55) ने प्रथम, बुलबुल (GSSS कौराली) ने द्वितीय, दीपांशी शर्मा (GMSSSS NANGLA) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीता भाषण कक्षा 9 से 12 में राखी (सैक्टर-55) ने प्रथम, रचना (फतेहपुर चंदीला) ने द्वितीय, यश शर्मा (GBSSS NIT-5 )ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गीता प्रश्नोत्तरी कक्षा 9 से 12 में रिया-कोमल रानी-नेहा (कौराली) ने प्रथम, देवी-रिया-गुंजन (कौराली) ने द्वितीय, हेतल-पलक-मयंक (GMSSS NIT-3) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण कक्षा 9 से 12 वासु (तिलपत) ने प्रथम, नेहा (सराय ख्वाजा) ने द्वितीय, लक्की (ऊंचा गांव) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेटिंग कक्षा 9 से 12 में एकता (सराय ख्वाजा) ने प्रथम, आकाश ठाकुर (सैक्टर-55) ने द्वितीय, पारुल वर्मा (GMSSS सैक्टर-28) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सीमा भृगु प्रिंसिपल (GGSSS NIT5 ), कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर ज्योति मंगला प्रिंसिपल (GBSSS NIT 5) ने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को अपने आशीर्वाद दिए व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र में 9 से 11 दिसंबर तक होने जा रहे राज्यस्तरीय अंतर्राष्टीय गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *