डीग के छात्रों ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / राजकीय कन्या व.मा. विद्यालय एनआइटी पांच में जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान श्लोकोच्चारण, संवाद, प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबंध-लेखन और गीता से सम्बन्धित पेंटिंग की प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे और विजेता छात्रों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कक्षा छ से आठ तक की प्रतियोगितायों में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, डीग के छात्र-छात्राओं ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कर छठी कक्षा की रूचिका ने श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान, निबंध-लेखन में आठवीं कक्षा सोनिया ने प्रथम स्थान और प्रश्नोत्तरी में साधना, जिया व विकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में डीग विद्यालय का पर नाम रोशन किया। अब ये सभी छात्र जिले का नेतृत्व कर 9 से 11 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में होने जा रही राज्यस्तरीय प्रतियोगितायों में भाग लेंगे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय डीग में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक समर देशवाल ने सभी छात्रों का माला पहना स्वागत किया और राज्यस्तरीय प्रतियोगितायों में जीतने का आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर संस्कृत अध्यापक रघु वत्स, सुनील कुमार, भवीचन्द पीटीआई, खुशवन्त, रविन्द्र अहलावत, तुहीराम,अनिल कुमार, माया शर्मा, स्वाती नेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।