Social- सामाजिकहरियाणा-NCR

लोधी राजपूत जनकल्याण समिति ने स्वामी ब्रह्मानन्द का 130वां जन्मदिवस मनाया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  लोधी राजपूत जनकल्याण समिति रजि फरीदाबाद द्वारा समिति कार्यालय पर परम श्रद्धेय संत शिरोमणि त्यागमूर्ति स्वामी ब्रह्मानन्द जी का 130वां जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष उदयवीर शास्त्री, वयोवृद्ध सुरेश पाठक, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, सचिन तंवर, मनोज बालियान, स्वामी वीरभद्र, नन्दकिशोर लोधी, अशोक पांचाल, लाखनसिंह लोधी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर नमन् किया।


समिति संस्थापक महासचिव लाखन सिंह लोधी ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी ब्रह्मानन्द जी का जन्म 4 दिसम्बर 1894 में हमीरपुर राठ के बलहरा ग्राम में हुआ था। इन्होंने हरिद्वार में हरि की पैड़ी पर गंगा में खड़े होकर सन्यास ग्रहण करते समय प्रतिज्ञा कि दृव्य को हाथ नहीं लगायेंगे और नहीं स्त्रीगमन करेंगे जिसे जीवनपर्यन्त निभाया। स्वामी ब्रह्मानन्द जी ने देश की आजादी के लिए नमक आन्दोलन, सत्याग्रह आन्दोलनों में भाग लेकर जेल यात्राऐं की। बुन्देलखण्ड के मालवीय कहे जाने वाले स्वामी जी ने शिक्षा क्षेत्र में ब्रह्मानन्द डिग्री विश्वविद्यालय (कृषि), ब्रह्मानन्द संस्कृत महाविद्यालय, ब्रह्मानन्द इण्टर कालेज उपलब्ध कराये।


1967 में जनसंघ से सांसद बनकर पहले भगवाधारी संत ने गौरक्षा के आवाज उठाई। 1972 में पुन: सांसद बन कर्मयोगी स्वामी जी ने सदैव गरीब, शोषितों के लिए आवाज उठाते रहे। अपनी सांसद निधि से जरूरतमंद और शिक्षा के लिए दान देते रहे। स्वयं काम, क्रोध मद, लोभ से परे रहकर भिक्षा से ही जीवन यापन करते रहे। ऐसे कर्मयोगी महान संत विरले ही भारत भूमि पर अवतरित होते हैं। उनकी जीवनी को पढक़र हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके कार्यों को देखते हुए हम सभी भारत सरकार से आग्रह करते हैं। उन्हें भारत रत्न दिया जाय। हरियाणा सरकार किसी विश्वविद्यालय/संस्थान का नाम स्वामी ब्रह्मानन्द रखे। जिससे नई पीढ़ी उनकी जीवनी से त्याग, तपस्या राष्ट्र समर्पण को पढक़र उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करें। आइये हम सभी उन्हें नमन् करें।


इस अवसर पर दिनेश राघव, रोशन लाल सोनी, जगदीश कुमार, सुदर्शन कुमार, फतेह सिंह लोधी, हेमंत कुमार, आशीष कुमार, संजीव कुमार लोधी, दीपक यादव, रामगोपाल लोधी, राजेश कुमार लोधी, ओम प्रकाश लोधी, आनंद लोधी, गौरव कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *