मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी
फरीदाबाद ,जनतंत्र टुडे
तिगांव से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव क्षेत्र के शाहाबाद गांव में महा सफाई अभियान की शुरुआत की । इस मौके पर तिगांव के एस.डी.एम. और गांव के सरपंच सहित गांव के गणमान्य लोग और सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
विधायक राजेश नागर ने खुद झाड़ू उठाकर सफाई कर अभियान की शुरुआत की । इसके साथ-साथ विधायक ने जगह-जगह पड़ी गंदगी के ढेर को खुद अपने हाथों से उठाकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सफाई अभियान के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है । हम सबको मिलकर सफाई अभियान का हिस्सा बनना होगा ,तभी हम मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल करने में कामयाब हो पाएंगे ।साथ ही साथ विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस तरह के कार्यक्रम आए दिन क्षेत्र में होते रहेंगे। जिससे की सफाई व्यवस्था सुधारी जा सके l
इससे पहले भी गांव गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डस्टबिन भी रखवा दिए गए हैं l और घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए भी कर्मचारी लगाए हुए हैं l ताकि गांव में गंदगी ना फैले l
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com