Sports-खेलहरियाणा-NCR

द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / 3rd मिक्स कॉरपोरेट डे कप 2024 रविंद्र फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच आर.के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब और द ग्रेट 80s लेजेंड के  बीच खेला गया। इस मैच में द ग्रेट 80s लेजेंड ने आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब को 81 रन से हराया।,

यह मैच 20 ओवर का था और द ग्रेट 80s लेजेंड ने पहले टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। द ग्रेट 80s लेजेंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का लक्ष्य दिया। द ग्रेट 80s लेजेंड की ओर से पहले बैटिंग करते हुए प्रवीण परते नागर ने 51 गेंदों पर 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 93 रन, सुमित अब्बी ने 38 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 44 रन बनाए। आर.के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोह ने 4 ओवर में 1 मेडन 32 रन देकर 3 विकेट ओर दर्पण  ने 1 विकेट लिया ।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर. के ब्लास्टर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। आर के ब्लास्ट क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 22 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए और रुचिर ने 21 गेंद पर 1 चौक और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। द ग्रेट 80s लेजेंड  की ओर गेंदबाजी करते हुए नितिन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, सुशील अरोड़ा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट और धर्मेंद्र, चंद्र जय सिंह, नागर और प्रवीण परते नागर ने 1-1 विकेट हासिल किया

इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रवीण पढ़ने नागर को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच रोह को घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *