शिविर में युवाओं ने जाना अंगदान और नेत्रदान का महत्व
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में लगाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में आज अंगदान और नेत्रदान के महत्व और आवश्यकता के विषय में बताया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने स्वयंसेवकों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अंगदान एवं रक्तदान के महत्व के बारे में बताया तथा स्वयंसेवकों को समाज में अंगदान एवं रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हम अंगदान और रक्तदान कर कई जिंदगियां बचा सकते हैं और मृत्यु के बाद भी जीवित रह सकते हैं। उन्होंने बात कि जब आप अपने शरीर के किसी अंग को दान करते हैं तो प्राप्त कर्ताओं को लंबे समय तक जीवित रहने में सहायता मिलती है। ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। यद्यपि ट्रांसप्लांटेशन तब ही संभव है जब कोई व्यक्ति अपना ऑर्गन डोनेट करता है। मृत्यु के पश्चात भी हमारे कुछ अंग छह घंटे तक जीवित रहते हैं। किडनी, लीवर और हृदय आदि सभी अंग के बारे में विशेषज्ञ कहते हैं कि इन अंगों को जिस भी शरीर में ट्रांसप्लांट करना हो छह घंटे के अंदर कर दिया जाना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग से शिविर में विशेष रूप से आमंत्रित डॉक्टर नीरज ने स्वयंसेवकों को टी बी, एनीमिया, एड्स और सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी जागरूक किया। डॉक्टर नीरज ने स्वयंसेवकों को व्यायाम, योग एवम संतुलित आहार की नियमित रूप में जीवन शैली में सम्मिलित करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि आप अभी युवा है और अभी से अच्छी आदतें विकसित कर लेंगे तो जीवन में ऐसी किसी भी जानलेवा बीमारी से त्रस्त नही होंगे।अंत में प्रोग्राम ऑफिसर सुनील कुमार एवं सीमा द्वारा अतिथियों का धन्यवाद किया गया।
सभी ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया तथा आज कैंप का समापन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। अभी शिविर में नशा मुक्ति अभियान और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट सहित अन्य विषयों बारे जागरूकता अभियान भी आगामी दो दिवसों में चलाया जाएगा।