शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों द्वारा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 औद्योगिक दौरा
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के बी.बी.ए, बी.बी.ए. कैम व बी.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ में औद्योगिक दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ओटो मोबाइल सैक्टर के नई तकनीकों एवम उपकरणों से अवगत कराना रहा। इसमें कॉलेज के लगभग पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ विजयवन्ती के मार्गदर्शन में किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की आधुनिक तकनीक की जानकारियां शिक्षा का अभिन्न अंग हैं जो छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में मदद करती हैं। इस प्रकार औद्योगिक अनुसंधान की जानकारियों से विद्यार्थियों में पेशेवर काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। यह दौरा डॉ. अकिंता मोहिंद्रा, डॉ. मीनाक्षी हुडा व ओमिता जोहर के संयोजन में सम्पन्न हुआ।