विदेशी छात्रों के लिए दाखिले का अवसर
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने विदेशी छात्रों की श्रेणी में बीटेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) में दाखिले के लिए 26 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया (ओसीआई) और खाड़ी देशों में भारतीय कामगारों के बच्चों की श्रेणी में विदेशी छात्र दूसरी काउंसलिंग में हिस्सा लेने के पात्र हैं।
विश्वविद्यालय में किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले विदेशी उम्मीदवार को वैध स्टूडेंट वीजा या रिसर्च वीजा प्राप्त करना होगा और मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिसके बिना दाखिला नहीं दिया जायेगा। विदेशी आवेदकों का दाखिला योग्यता परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जायेगा और इसके लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी।
इच्छुक विद्यार्थी पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या, दाखिला मानदंड इत्यादि की जानकारी वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर उपलब्ध विवरणिका से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा, आवेदक ia@jcboseust.ac.in पर अथवा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रकोष्ठ के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।