Faridabad - फरीदाबाद

कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं के मुद्दे पर एसडीओ से मिला यूनियन का प्रतिनिधि मंडल 

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की नहरपार यूनिट ग्रेटर फरीदाबाद के यूनिट प्रधान सुनील कुमार चौहान एवम यूनिट के सचिव रविदत्त शर्मा के नेतृत्व में यूनियन का प्रतिनिधि मंडल सब डिविजिन छांयसा के एसडीओ अध्यानंद तिवारी से छांयसा दफ्तर के आधीन काम करने वाले बिजली कर्मचारियों से जुड़ी मूलभूत समस्याओं के मुद्दे पर मिला । जिसमे विशेष रूप से मौजूद पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के यूनिट सचिव लेखराज चौधरी, एनआईटी फरीदाबाद के यूनिट प्रधान विनोद कुमार शर्मा, बल्लभगढ़ यूनिट के सचिव सुरेन्दर सिंह शर्मा सहित सिटी वन दफ्तर के प्रधान राजबीर शर्मा उपस्तिथ रहे ।

कर्मचारियों के हितों से जुड़े ज्वलन्त शील मुद्दों और आवश्यक समस्याओं में सम्पूर्ण टी एन्ड पी का ना मिलना यानी बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने, बिजली के फाल्ट ठीक करने और उन्हें दुरुस्त रखने के साथ साथ बिजली कर्मचारियों को फील्ड में काम करने के दौरान सुरक्षा के मापदंडों के तहत मिलने वाली सेफ्टी हेतु उपकरण किट के ना मिलने की कमी का होना ज्यादातर कर्मचारियों ने रोया । इसके साथ साथ सभी कच्चे कर्मचारियों की जनवरी महीने की सैलरी अभी तक ना मिलना इस अहम विषय पर एचएसईबी वर्कर यूनियन के कर्मचारी नेता एसडीओ छांयसा से मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *