Faridabad - फरीदाबाद

जे. सी. बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने किया दैनिक भास्कर पानीपत का शैक्षणिक दौरा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जे. सी बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के  छात्र-छात्राओं ने अखबार दैनिक भास्कर के प्रेस प्लांट तथा कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण को विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह व  कंप्यूटर इंजिनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कोमल कुमार भाटिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 40 छात्र-छात्राओं ने विभाग में प्राध्यापक डॉ सोनिया हुडा व डॉ सुधीर नाथल  के साथ अखबार छपने, खबरों के बनने की प्रक्रिया की जानकारी ली। दैनिक भास्कर पानीपत प्रेस प्लांट पर प्रोडक्शन  प्रमुख कर्मवीर सिंह  ने छात्र छात्राओं को सर्वर रूम, सीटीवी मशीन से प्लेट का बनना, अखबार छपने की प्रक्रिया, वितरण सहित अन्य जानकारी दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने  दैनिक भास्कर के एडिटोरियल विभाग का भ्रमण किया , जहां पर दैनिक भास्कर हरियाणा के संपादक महेश कुमार ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा उन्हें समाचार पत्र के दैनिक क्रियाकलापों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाचार पत्र हमारे दैनिक जीवन का अभिनय हिस्सा है । समाचार पत्र से ही हम हमारे समाज में क्या घटित हो रहा है की सही व सटीक  जानकारी ले सकते है। उन्होंने कहा कि मीडिया विद्यार्थी होने के नाते आप सब का यह दायित्व बनता है की आप हर रोज समाचार पत्र को पढ़े व आपने आस पास व देश दुनिया की जानकारी से आपने आप को अपडेट रखे ।  उन्होंने समाचारों के संकलन से लेकर पाठकों तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया से  अवगत करवाया। शैक्षणिक भ्रमण की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष  डॉ पवन मालिक मालिक ने बताया कि यह भ्रमण विभाग के स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रखा गया था। उन्होंने कहा कि विभाग विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ उनके व्यवारिक  ज्ञान के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है, जिससे की विद्यार्थी मीडिया में चल रही नई तकनीक व नई चीजों से अवगत हो कर अपने आप को मीडिया की जरूरत के हिसाब से तैयार कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *