Faridabad - फरीदाबाददेश-प्रदेश

भरतनाट्यम की सुंदर प्रस्तुति कर स्तुति मिश्रा ने दर्शको एवं जज का मोहा मन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

36वें सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का भव्य आगाज 03 फरवरी से हुआ . मेले में प्रतिदिन नए एवं अनोखे कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. आज मेले के गेट 3 के पास डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 100-120 बच्चो ने भाग लिया . जिनमे से एक रही स्तुति मिश्रा . स्तुति ने भरतनाट्यम की भव्य प्रस्तुति दी . वह पिछले 2 साल से भरतनाट्यम की प्रैक्टिस घर से ककर रही है .

स्तुति ने पिछले 2 साल में अनगिनत जगह नृत्य की प्रस्तुति दी है जिसमे हमेशा ही स्तुति ने सभी का मन मोहा है . इसी तरह आज मेले में उन्होंने अलारिप्पु की प्रस्तुति दी . अलारिप्पु  “भारतीय शास्त्रीय नृत्य की एक प्रमुख शैली है” इस नृत्य को चधिर अट्टम भी कहते हैं। जिसका जन्म तमिलनाडु में हुआ था। परंपरागत रूप से, भरतनाट्यम एक एकल नृत्य है जो विशेष रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता है और यह दक्षिण भारतीय धार्मिक विषय और आध्यात्मिक विचारों को विशेष रूप में व्यक्त करता है ।

स्तुति 13 साल की उम्र में ही अपनी पढाई एवं नृत्य की प्रैक्टिस को बराबर महत्व देती है . नृत्य के अंत में जज ने उन्हें प्रमाणपत्र  देकर समानित भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *