जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने नव निर्वाचित जिला परिषद के सदस्यों को दी बधाइयाँ और शुभकामनाएं देकर दिए सर्टिफ़िकेट
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने आज रविवार को जिला परिषद के सदस्यों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं देकर के विजय रहे उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला के वार्ड नंबर 1 से हरिंदर सिंह सपुत्र सरजीत सिंह, वार्ड नंबर 2 से समीना वाइफ ऑफ़ साहब जान, वार्ड नंबर 3 से अब्बास खान सपुत्र कमल खान, वार्ड नंबर 4 से विजय सिंह सपुत्र भग्गू सिंह, वार्ड नंबर 5 से श्वेत स्नेहा वाइफ ऑफ धर्मेंद्र, वार्ड नंबर 6 से बीएसपी उम्मीदवार डॉली शर्मा वाइफ ऑफ़ परवेश शर्मा, वार्ड नंबर 7 से धर्म चौधरी सपुत्र सुभाश चंद, वार्ड नंबर 8 से रेखा वाइफ ऑफ़ दिगंबर सिंह, वार्ड नंबर 9 से अनिल पराशर सपुत्र मामचंद, वार्ड नंबर 10 से रेखा वाइफ ऑफ़ संदीप ने जिला परिषद सदस्य के तौर पर जीत दर्ज की है।