चहुमुखी विकास के नए आयाम से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद का लहराएगा विश्व में परचम : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चहुमुखी विकास के नए आयाम स्थापित करने से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद का विश्व में परचम लहराएगा।भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज रविवार को सेहतपुर गॉव में 2 एकड़ में नगर निगम फरीदाबाद के द्वारा नवनिर्मित आधुनिक सामुदायिक भवन का आज उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से अब सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सुविधाजनक रूप से हो पाएगा।केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए हैं और आने वाले समय में और ज्यादा विकास होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा और बड़े-बड़े उद्योग इस क्षेत्र में स्थापित होंगे। इससे औद्योगिक नगरी फरीदाबाद का विश्व में परचम लहराएगा। फरीदाबाद शहर को जेवर एयरपोर्ट के को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे के बनने से क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। फरीदाबाद शहर आने वाले समय में विकास की नई दौड़ में शामिल होने जा रहा है। जिससे विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में फरीदाबाद को विश्व में अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली मथुरा एक्सप्रेस वे के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि इसके बाद फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक एक नया एक्सप्रेस में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे 31 किलोमीटर लंबा होगा और छह लेन का बनाया जाएगा।इस अवसर पर लोकसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री ओमप्रकाश रैक्सवाल एवं निवर्तमान पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल नागर, जिला सचिव श्री मुकेश शर्मा, भाजपा नेता सरपंच श्री उमेश शर्मा, रवि भड़ाना, मंडल अध्यक्ष श्री विवेक मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती यशोदा डबराल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री मती आरती साहु, ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष श्री जगमोहन यादव, युवा मोर्चे के उपाध्यक्ष श्री जयंत कपासिया, श्री कामेश्वर चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विजय पाल सिंह, महामंत्री विशाल, मुकेश झा, जयंत, सचिव वीरेंद्र सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।