Faridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा बाल दिवस पर स्कूल में कराया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के गणित विभाग द्वारा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव बल्लभगढ़ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए गोद ले रखा है l 14 नवंबर देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत गुप्ता जी के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में कविता पाठ तथा नारा लेखन प्रतियोगिता स्कूल के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित करवाई गई। गणित विभागाध्यक्ष डॉ. के.एल. कौशिक जी इस कार्यक्रम के संयोजक रहे । कविता पाठ प्रतियोगिता का विषय “देशभक्ति” तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का विषय “बाल-मजदूरी” था। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैतिक (नौवीं सेक्शन ए), द्वितीय स्थान सलोनी (नौवीं सेक्शन ए) व तृतीय स्थान डॉली (नौवीं सेक्शन सी) ने प्राप्त किया तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का (नौवीं सेक्शन ए) द्वितीय स्थान खुशी (नौवीं
सेक्शन ए
) व तृतीय स्थान लक्ष्मी (नौवीं सेक्शन सी) ने प्राप्त किया l विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l आयोजन सचिव के रूप में श्रीमती नेहा गोयल डॉ. ममता ठाकुर एवं दीपांजलि रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्राचार्य श्री जयप्रकाश श्रीमती पूजा (केमिस्ट्री) एवं श्रीमती विभा जैन (गणित) व अन्य स्टाफ सदस्यों
ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *