एन आई टी तीन बालिका विद्यालय में अभिभावक अध्यापक संपर्क आयोजित
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जिला शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में आज पी टी एम, अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस एवम सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि 1 अगस्त से प्रारंभ होने वाली सेट परीक्षा, टैबलेट्स से दिए जाने वाले गृहकार्य, कक्षा नौ और ग्यारह के एडमिशन पंद्रह अगस्त तक होने तथा छात्राओं के प्रॉपर यूनिफॉर्म तथा समय पर विद्यालय में आने आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया। अभिभावकों को बताया गया कि विद्यालय में नवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। विद्यालय में छात्राओं को डिजिटल प्रणाली से शिक्षा प्रदान की जा रही है अधिकतम कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। प्राचार्य रविंद्र मनचंदा ने कहा कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सभी टैबलेट्स छात्राओं और अध्यापकों को वितरित किए जा चुके हैं तथा गृह कार्य देने हेतु विभागीय निर्देशों की पालना की जा रही हैं। अभिभावकों को बताया कि छात्राएं टैबलेट्स विद्यालय में नही लेकर आएं और घर जाने के पश्चात ही उन पर कार्य संपादित करें। छात्राओं की सेट परीक्षा सोमवार 1 अगस्त से प्रारंभ हो रही है विद्यालय में सभी अध्यापकों को सेट सलेबस रिवाइज भी करा दिया है अब सभी छात्राओं को पुनः रिवाइज करके अभ्यास करना हैं। अभिभावकों से सभी अध्यापकों और प्राचार्य ने अनुरोध किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, बच्चों का अनावश्यक अवकाश न कराएं, बच्चें नियमित रूप ने विद्यालय में उपस्थित रहने पर ही परीक्षाओं में अच्छी प्रकार परफॉर्म कर सकते है। आज अध्यापिकाओं शीतल, मोनिका, साधना, रेखा, प्रियंका, तथा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बालिकाओं को कठिन परिश्रम करने और प्रतिदिन का कार्य उसी दिन ही संपन्न करने के लिए प्रेरित करें। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों का आज के अभिभावक अध्यापक संपर्क में सहयोग करने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।