मोंटी शर्मा व उनकी टीम हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए
Faridabad - फरीदाबाद

हरियाणवी नृत्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा सेवक दल (रजिस्टर्ड) फरीदाबाद की स्थापना के संध्या पर सेक्टर 16A भवन में किया गया। इसमें श्री अजय गौड़ जी (राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा) सरकार ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । समारोह अध्यक्ष के रूप में डॉ श्याम सुंदर बंसल जी (संचालक एसएसबी हॉस्पिटल फरीदाबाद) मौजूद रहे। हरियाणा सेवक दल के प्रधान श्री ईश्वर कौशिक, श्रीमान अजय गौड़ जी, डॉ एसएस बंसल जी ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोंटी शर्मा व उनकी टीम के द्वारा हरियाणवी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

श्रीमान अजय गौड़ , श्री ईश्वर कौशिक , डॉ एसएस बंसल ज्योति प्रज्वलित करते हुए
श्रीमान अजय गौड़ , श्री ईश्वर कौशिक , डॉ एसएस बंसल व हरियाणवी लोक नृत्य टीम

उनके दल द्वारा चंद्रपाल जी ने रागनियां के माध्यम से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में सहयोग के रूप में अभिषेक देशवाल (सांभरया फाउंडेशन), अजय यादव (AV इंटरप्राइजेज), मोंटी शर्मा (भारतमोंटी कल्चरल ट्रस्ट) आदि ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री संदीप राठी जी ने किया।इस अवसर पर श्री जयकिशन मुदगिल, नरेंद्र बधवार ,श्री नवीन दहिया, श्री बलराम शर्मा, देवेंद्र कौशिक, कैलाश शर्मा, मनोज दोहन,श्री पंकज पहल, श्री राम चंद्र शर्मा, श्री रामअवतार शर्मा, श्री राम कुमार जाखड़, श्री कपिल गौतम , श्री रमेश राठी,श्री राम कुमार थूराणा, बलराम जाखड़,  व भारी संख्या में आमजन परिवार सहित उपस्थित रहा है और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *