जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के खिलाड़ी ने किकबॉक्सिंग में जीते पदक
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के छात्र ओम तेवतिया ने हाल ही में तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित दूसरे वाको इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 में पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
ओम तेवतिया बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) के प्रथम वर्ष के छात्र हैं, तथा वाको इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 में उसने देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीते हैं। तेवतिया ने फाइनल मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी को हराया था। नौ बार के राष्ट्रीय चैंपियन, ओम तेवतिया जोकि फर्स्ट-डिग्री बेल्ट धारक हैं, ने इटली में वाको वर्ल्ड जूनियर किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 में भी भाग लिया था। वह प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में भी टाइटल बेल्ट होल्डर रहा हैं।
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने छात्र को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी तथा भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर डिप्टी डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अनुराधा पिल्लई भी मौजूद थीं। संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह मलिक ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि विभाग के छात्र खेल तथा विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। डॉ. मलिक ने भी तेवतिया को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।