एसडीओ वेस्ट दफ्तर पर यूनियन की ओर से दिए गए एजेंडे पर काम ना होने से खफा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन: एचएसईबी वर्करज यूनियन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हरियाणा कर्मचारी महसंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन ने सबडिविजिन वेस्ट सेक्टर-19 पर कर्मचारियों ने एसडीओ वेस्ट को एचएसईबी वर्करज यूनियन दवारा पूर्व में दिए गए बिजली कर्मचारियों से जुड़ी लाम्बित समस्याओं के माँग पत्र पर कोई कार्यवाही ना करने एवम यूनियन की ओर से दिए गए नोटिस के बाद सर्कल कमेटी के आदेशों पर कार्यवाही को करते हुए दो घन्टे अपना विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया । विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपप्रधान विपिन कुमार के नेतृत्व में हुई । सब डिविजिन वेस्ट के कर्मचारियों का आरोप है । कि बिजली निगम के अधिकारी कर्मचारियों पर जबरन दवाब देने की नीति से काम कराते हैं । जिसकी वजह से कर्मचारी मानसिक तौर पर दुखी है । जब कर्मचारी फील्ड में बाधित लाइन काम करने जाते हैं तो उस समय अपनी सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों के पास सम्पूर्ण उपकरणों का ना होना, साधन की कमी और संसाधन मुहैया कराने की बात की जाती हैं । तब अधिकारी वर्ग कर्मचारियों पर जल्दी से जल्दी काम को अंजाम देने का दवाब बनाकर परेशान करते हैं । बिजली शिकायत केन्द्रों का इतना बुरा हाल है । कि बरसात के इस मौसम में पानी भर जाने से वहाँ साँप, गोहेरा व बिच्छु तक निकल आते हैं । दफ्तर के आधीन शिकायत केन्द्रों की हालत काफी दयनीय है । जहां पर्याप्त तौर पर उपभोक्ताओं को तो छोड़ें अलबत्ता कर्मचारियों के लिये फर्नीचर, कुर्सी मेज आदि तक नही है, ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के लिये सीढ़ी नही, पोल पर चढ़ने के लिये रस्सा नही, फ्यूज लगाने के लिये तार नही आदि तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । निगम के जर्जर हालातों में मजबूरन चल रहे शिकायत केंद्र अब खंडहर या भूतिया महल बनते जा रहे हैं । जिन पर कोई रंग रोगन या साफ सफाई तक व्यवस्था तक नही है । शिकायत केन्द्रों की छत टपकती हैं । बिजली महकमे को हाई टेक बनाने की तर्ज पर निगम के अधिकारी बढ़ते हुए मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आखिर कैसे काम कराते हैं कर्मचारियों से इसका जीता जागता सबूत फील्ड में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों के पास टी एन्ड पी, सुरक्षा बन्दोबस्त के इंतजाम व पूर्ण रूप से सुसज्जित उपकरण तक समय समय पर नही मिलते हैं । कई बार तो कर्मचारी अपनी जेब से खर्च वहन कर टूल तक खरीदने पड़ते हैं । जो की बेहद शर्मनाक और निन्दनीय है । इन्ही सब मुख्य माँगों के मुद्दे पर जब कर्मचारीयों ने अपनी यूनियन की ओर से समस्याओं के समाधान के लिये एसडीओ साहेबान को एजेंडा देते हैं । तो अधिकारी वर्ग की ओर से इसे अनदेखा करना बेहद शर्मनाक विषय बन जाता है । एचएसईबी वर्करज यूनियन इस तरह के मुद्दों उठाकर अपने कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखते हुए इनकी सुरक्षा से कोई समझौता नही कर सकती । इसलिये यूनियन को बाध्य होकर विवशतन विरोध का रास्ता अख्तियार कर मजबूरन प्रदर्शरन करना पड़ता है । एसडीओ वेस्ट सेक्टर-19 पर विरोध प्रदर्शन के इस मौके पर नारायण सिंह, लेखराज चौधरी, कुलदीप सिंह, वेद प्रकाश, दिलीप सिंह, सुन्दर लाल, नवीन देशवाल, अरुण कुमार दुबे, रोहित कश्यप, भगत सिंह, विष्णु, गौरव कुमार, कौशल सिंह, सचिन कुमार आदि कर्मचारियों ने भाग लेकर अपना विरोध दर्ज कराया ।