तेहत्तरवां गणतंत्र दिवस – विद्यालय में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
तेहत्तरवें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस महत्त्वपूर्ण दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ज्योति गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार, समाजसेवी ओ पी ढींगरा, प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, सभी विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य और अध्यापकों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस अवसर पर विद्यालय में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं, योजनाओं और बालिकाओं की गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए जो सुविधाएं एवम स्कीम चलाई जा रही हैं जैसे इको क्लब, विज्ञान क्लब, लीगल लिटरेसी क्लब, सुसज्जित कंप्यूटर लैब, डिजिटल बोर्ड युक्त कक्षा कक्ष, विभिन्न दिवसों पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताएं, गाइड्स, जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड आदि सभी को डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया। विगत वर्ष में विद्यालय ने राष्ट्रीय, राज्य एवम जिला स्तर पर छात्राओं, अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य के माध्यम से जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं उन को प्रदर्शित करने के लिए भी डिस्पले बोर्ड लगाया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने अपने उद्बोधन में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर योद्धाओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारा समस्त राष्ट्र और सभी देशवासी अपने स्वतंत्रता सेनानियों ओर उन के परिवारों के सदैव आभारी और कृतज्ञ रहेंगे। देश के वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के हम सभी ऋणी रहेंगे। कोरोना से प्रभावित समय में भी विद्यालय स्टाफ द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है जो छात्राएं पढ़ाई में पीछे चल रही हैं उन के अतिरिक्त रेमेडियल कक्षाएं भी ऑनलाइन जूम प्लेटफार्म पर नियमित रूप से लगाई जा रही हैं ताकि सभी बालिकाएं भली भांति अपना सिलेबस पूर्ण कर के रिवाइज भी कर सकें। प्राचार्य मनचंदा ने अध्यक्ष ज्योति गुलाटी से कहा कि सरकार के आदेशानुसार सभी बालिकाओं को कोरोना का पहला टीका लगवा दिया गया है। हम सभी को कोरोना से सतर्क रहने की आवश्यकता है। गणतंत्र दिवस समारोह पर मंच संचालन संजय मिश्रा द्वारा किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने सुंदर आयोजन के लिए अध्यापिका संजय मिश्रा, सविता, सूबे सिंह, शीतल, शर्मीला, सोनिया, हेमा सहित सभी अध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समिति एवम सुंदर पोस्टर बनाने के लिए भूमिका, छवि, प्रिया, हर्षिता और निशा का बहुत आभार व्यक्त किया।