बल्लभगढ़ उप-मंडल में आयोजित हुआ खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
बल्लभगढ़, 26 जनवरी । जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ उप-मंडल में खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन हुआ। उप-मंडल अधिकारी त्रिलोकचंद ने राष्ट्रीयध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दीं व विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।
एनसीसी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज के प्लाटून कमांडर सचिन, एनएसएस स्कूल गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ के कुमार अभिषेक, गर्ल्स गाइड गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ के प्लाटून कमांडर कुमारी सानिया के नेतृत्व में टुकड़ियों द्वारा परेड निकाली गई। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में “करो योग-रहो निरोग” व गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ की छात्राओं के द्वारा फोक डांस “देशों में देश भारत-भारत में हरियाणा” गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी गई।
समारोह में झांकियों प्रदर्शन भी किया गया जिसमे पंचायत विभाग हरियाणा सरकार की मुख्य योजना रही स्वामित्व योजना, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा झांकी प्रस्तुति दी गई।
खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में समाजसेवियों व नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े टिपरचंद शर्मा जी, निगम ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, एसीपी सुरेंद्र श्योरण, बृजलाल शर्मा, पारस जैन, केशव भाटी, महेश गोयल, प्रताप भाटी, खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कॉर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अशोक त्यागी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में “करो योग-रहो निरोग” पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ की छात्राओं की प्रस्तुति
हरियाणा की झांकी में खेलो का महत्व दिखाते हुए खिलाडी