सुरक्षा व्यवस्था के लिए रैली स्थल, अमृता अस्पताल परिसर व अन्य स्थलों का भी किया धरातल पर जाकर निरीक्षण
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अमृता अस्पताल में आज एसपीजी, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपीजी के एडीजीपी राजीव भगत ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए राजीव भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के लिए अमृता अस्पताल व इसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था के तमाम पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सहित अन्य तमाम मंत्री गण की अलग-अलग एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए हेलीपैड, रैली स्थल और मीडिया सेंटर, लाइव टेलीकास्ट, संबोधन मीडिया के बैठने के लिए स्थान सहित तमाम पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे आपस में बेहतर तालमेल करके सफल आयोजन के लिए अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से पूरा करें। बैठक में पुलिस आयुक्त विकास अरोङा, उपायुक्त यशपाल सहित पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी और एसपीजी, एयर फोर्स तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।