श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम एवं श्री सिद्धदाता आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कान्हा का पूजन करते जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज
Faridabad - फरीदाबादReligion-धर्म

जेल में नहीं हमारे दिल में जन्म लें भगवान श्रीकृष्ण – आलोक कुमार

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हम भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए आए हैं लेकिन हमें यह प्रण लेना चाहिए कि भगवान अब जेल में नहीं हमारे दिलों में जन्म लें। यह बात विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में कही। वह यहां आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे थे।

आलोक कुमार ने कहा कि आने वाली सदी वैदिक सनातन परंपरा की सदी होगी। समय बदल रहा है और सनातनी प्रयास बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर भक्तों के पूजनार्थ खोल दिया जाएगा और अदालती लड़ाई जीतकर हम काशी के मूल मंदिर को भी मुक्त करवाएंगे। अलोक कुमार ने कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को हमेशा याद में रखना चाहिए कि किस प्रकार उन्होंने हमेशा धर्म के साथ खड़े रहकर हमें शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम अलौकिक आभा के साथ जगदगुरु स्वामी पुुरुषोत्तमाचार्य जी के निर्देशन में असंख्य लोगों का जीवन सुधार रहा है।

श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम एवं श्री सिद्धदाता आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते कलाकार

इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम एवं श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि माया अपने तमाम प्रपंच रचती है। लेकिन हमें मायापति का साथ लेना है। जो मायापति के संग रहते हैं माया उनका कुछ नहीं बिगाड़ती। स्वामीजी ने कहा कि भगवान के सभी अवतार विशेष कारणों से हुए हैं। इनमें भगवान श्रीकृष्ण का अवतार पूर्ण अवतार कहा जाता है क्योंकि उन्होंने मानव के जीवन में आने वाले सभी अवसरों को जीकर हमें शिक्षा दी है।

यहां विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व आईएएस अशोक शर्मा आदि भी श्री गुरु महाराज जी से आशीर्वाद लेने और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे। दिल्ली से आए मधुबन आर्ट के कलाकारों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और भजन गायिका मानसी सूफी गु्रप ने भी मधुर भजन सुनाए। इस अवसर पर देश विदेश से पहुंचे हजारों भक्तों ने प्रवचन सुने, मंदिर में देव दर्शन किए और सुंदर झांकियों का अवलोकन किया। सभी भक्तों के लिए स्वादिष्ट अल्पाहर उपरांत भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *