देश-प्रदेशहरियाणा-NCR

बारहवां राष्ट्रीय मतदाता – निशा निबंध में और सिया पेंटिंग में प्रथम। मतदाता दिवस की शपथ ली।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अध्यापकों ने मतदाता शपथ ली और वर्चुअल निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की गई। इस महत्त्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है और साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना आवश्यक है। 26 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग ने कार्य करना प्रारंभ किया था। चुनाव आयोग के 61 वें स्थापना दिवस के दिन मतदाता दिवस की शुरुआत की गई थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं एवम व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ना और मतदान के लिए प्रेरित करना है। मतदाताओं को जागरुक किया जाता है कि हर एक वोट देश की उन्नति के लिए आवश्यक होता है। मतदाता दिवस पर पात्र मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मत देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।लोकतांत्रिक देश के नागरिकों को उनके कर्तव्य को स्मरण दिलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचंदा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की प्रतिज्ञा लेते हुए और दिलवाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्राचार्य मनचंदा और कार्यक्रम संयोजक एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर ने निबंध लेखन में निशा को प्रथम, सृष्टि मेडवाल द्वितीय और भूमिका की तृतीय तथा पेटिंग में सिया को प्रथम, भूमिका को द्वितीय तथा प्रियांशी को तृतीय घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *