देश-प्रदेशहरियाणा-NCR

रक्तदान है महादान

रक्तदान से बड़ा कोई पूण्य कार्य नहीं होता

दिनांक 23 जनवरी 2022 रविवार | हरियाणा प्रेस क्लब,रोटरी क्लब ऑफ ग्रेस एवं जिला रेड्क्रोस सोसायटी के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आशानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल एसजीएम नगर 22 फुट रोड पर आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान ने उपस्थित होकर रक्तवीरों का उत्साह वर्धन किया ।

सतवीर मान ने बताया कि आज हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके लिए मैं सभी आयोजकों व सहयोगियों का विशेष आभार प्रकट करता हूं । जिन्होंने नेताजी की जयंती पर रक्तदान कराकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है | रक्तदान से बड़ा कोई पूण्य कर्म और धर्म का कार्य नहीं हो सकता क्योंकि यह लोगों को जीवन देने का कार्य करता है। रक्त की एक यूनिट के माध्यम से तीन से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इस कैंप में आकर कोरोना वैश्विक महामारी जैसी कठिन परिस्तिथि में अपना बहुमूल्य समय निकल कर स्वेच्छा से 75 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उनके इस वाक्य से मतलब देश के लिए कुछ कर गुजरने से था तो हम सभी युवा नेता जी के इस स्लोगन से यह प्रेरणा लें कि हमें जब भी मौका मिले तब समाज व देश की सेवा में जरुरतमंदों को रक्तदान अवश्य करें और लोगों का जीवन बचाने का कार्य करें।

आज के इस कार्यक्रम में आशानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण आर्य, एसीपी एनआईटी रामचंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ,महाराष्ट्र मित्र मंडल से राजेंद्र पांचाल, तेजस पांचाल एवं श्रेयश पांचाल,  जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, कांग्रेस नेता विजय प्रताप, सुभाष कौशिक, विजय कौशिक, भारत अरोड़ा, अनीता शर्मा, रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष हरीश मित्तल, राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली, यमुना रक्षा दल के अध्यक्ष आर.एन सिंह, गिर्राज शर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, ओ.पी वर्मा, विनोद भाटी, भाजपा नेता सुखबीर मलेरना, जेसीबी के जीएम अतुल त्रिखा,एसएचओ दर्पण कुमार, बलवंत सिंह, सतीश कुमार एवं हरियाणा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *