मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ रंगमंच कार्यशाला का समापन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के साहित्य एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का समापन धर्मवीर भारती के नाटक अंध युग पर थिएटर कलाकार हर्षवर्धन चतुर्वेदी के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ।
रंगमंच कार्यशाला के आखिरी दिन हर्षवर्धन ने सिचुएशन एक्टिंग और प्रॉप्स का इस्तेमाल करते हुए एक्टिंग जैसी कई गतिविधियों का संचालन किया। कार्यशाला में इंजीनियरिंग, प्रबंधन और कला सहित सभी संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, विशेष रूप से एमए (अंग्रेजी) और पत्रकारिता के छात्रों ने इसका लाभ उठाया।
कार्यशाला के अंतिम दिन के दूसरे सत्र का संचालन कहानीकार और आलोचक डॉ. नीर कंवल मणि ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा और तान्या कौर द्वारा नवरस के प्रदर्शन के साथ की हुई। इसके बाद एमए अंग्रेजी और बीएससी एनिमेशन के छात्रों द्वारा कोकेशियान चाक सर्कल पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिव्यज्योति ने समापन सत्र का संचालन किया। इस अवसर पर प्रो. अतुल मिश्रा, प्रो. संदीप ग्रोवर एवं प्रो. एस.एन. शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक ममता बंसल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।