रविवार को जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा द्वारा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के तत्वाधान में आयुर्वेदिक निशुल्क शिविर लगाया गया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
शिविर में करीब 750 मरीजों ने पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया तथा डॉक्टरों से अपनी बीमारी के बारे में परामर्श कर वहां से निशुल्क दवाइयां प्राप्त की कैंप में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने भी अपने स्वास्थ्य जांच कराई थायराइड, बीपी, जोड़ों का दर्द, गदूद लीवर, पेट से संबंधित डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। इस कैंप में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के एच ओ डी डॉ महेश व्यास, डॉ दिव्या कजारिया, डॉ मीना, डॉ गरिमा श्रीवास्तव ,डॉक्टर संदीप सिंह तिवारी ने मरीजों की जांच की । इस आयुर्वेदिक कैंप में एलोपैथिक कैंप के मुकाबले अधिक संख्या में मरीज पहुंचे यह इस बात का संकेत है की लोगों का रुझान एलोपैथिक छोड़कर आयुर्वेद की तरफ बढ़ रहा है उसको देखते हुए जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बृजमोहन वत्स ने कहा की उनका प्रयास रहेगा जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा अधिक से अधिक इस तरह के कैंपों का आयोजन करेगी। कैंप के सफल आयोजन गौरव शर्मा संजय तिवारी, देवराज अरोड़ा, प्रेम राजीव खंडेलवाल, अमित गोयल, डॉक्टर बांके बिहारी, मोतीराम शर्मा, भारत भूषण शर्मा, नियादर सिंह गौतम, एडवोकेट महेश शर्मा,गिर्राज शर्मा, तेजपाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, मास्टर गंगा विष्णु,चाणक्य शर्मा,रवि दत्त शर्मा, राम नारायण भारद्वाज,मास्टर जगदीश शर्मा, कृष्ण कौशिक आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com