
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ नारायण सेवा संस्थान एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के संयुक्त तत्वावधान में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-14 फरीदाबाद में ग़रीब एवं ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए एक निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन नये रोटरी वर्ष 2025-26 में महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता जागरूकता को समर्पित पहला प्रयास रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर कुल 40 महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए, जिससे उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा मिली।
रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट की अध्यक्ष नामित श्रीमती गुरनीत चावला ने बताया कि रोटरी क्लब की पहल पर पूरे देश में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनसे महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाएं और जागरूकता मिल रही है।
नारायण सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. अरुण गुप्ता ने भी इस संयुक्त कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि भविष्य में रोटरी क्लब ईस्ट के साथ मिलकर ऐसे और भी सामाजिक अभियान चलाए जाएंगे।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें राजेश महाजन, दीपक ठुकराल, अशोक कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, नारायण सेवा संस्थान), श्रीमती मीनू गुप्ता (लाइफ मेंबर), राकेश महाजन एवं अरुण कुमार (महाजन सभा फरीदाबाद) शामिल थे।
यह अभियान महिलाओं के लिए एक सकारात्मक पहल साबित हुआ और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।







