
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय योग संस्थान एवं RWA सेक्टर-46, फरीदाबाद के सहयोग से 7 से 13 अप्रैल तक, प्रात:5:45 बजे से 7बजे तक सप्त दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर का शुभारंभ फरीदाबाद सेक्टर 46,गीता पार्क (5 सौ गज बेल्ट) हुआ।योगाचार्य जयपाल शास्त्री, हेतराम शास्त्री , छाया एवं राजेश्वरी ने योग शिविर की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षक योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने साधकों को सरल योगासन,सूक्ष्म क्रियाएं, यौगिंग जॉगिंग के अभ्यास तथा प्राणायामों का परिचय कराया व उनके लाभ बताए।
योग की सुंदर व्यवस्थाओं में हेतराम शास्त्री जी,छाया जी, राजेश्वरी जी,रश्मि जी,गुप्ता जी, रामचंद्र सैनी जी व अजीत जी आदि ने योगदान दिया। सिंहासन,हास्यासन एवं तालीवादन करते हुए शान्ति पाठ को साथ योग सत्र का समापन किया गया।







