
कालीबाड़ी सेक्टर -16 में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन धूम धाम आर श्रद्धा के साथ किया जा रहा है । बसंत ऋतु में मनाया जाती है इसीलिए बसंती पूजा के नाम से जाना जाता है । चैत्र अमावस्या के बाद चैत्र नवरात्री शुरू होगी अर्थात 30 मार्च को पहला नवरात्र होगा ।
फरीदाबाद कालीबाड़ी में हर साल नवरात्रि में बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। नवरात्रों में शामिल होकर माता रानी से आशिर्वाद प्राप्त करने के बहुत श्रद्धालु का आना शुरू हो जाता है। बंगाली कैलेंडर के मुताबिक इस बार बसंती दुर्गा पूजा 2 अप्रैल पंचमी तिथि से शुरू होकर 7 तारीख तक चलेगी इन दिनों सभी भक्तों कालीबाड़ी में माता रानी का आशिर्वाद ओर प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।
पांचू गोपाल पाल एवं प्रदूत पाल मूर्ति तैयार कर रहे हैं। यह जानकारी फरीदाबाद कालीबाड़ी के प्रधान डाक्टर प्राणजीत भौमिक ने बताया।
2/4/25 (अप्रेल) पंचमी तिथि (मूर्ति उन्मोचन) इवनिंग 7:30 बाजे ।
गाना – कालीबाड़ी शिल्पी संसद (महिला शिल्पी फरीदाबाद कालीबाड़ी)
महासचिव एके पण्डित ने बताया कि कालीबाड़ी के श्री मति मैत्री बोस , शामली घोष, तुली बेरा, अनिता सरकार, रीता तोश, बरनाली बिस्वास, रूपाली कर, मीनाक्षी चक्रबर्ती, पोलोमी निओगी , सुप्रिया आचार्य, वैशाखी मुखर्जी, तनुश्री देव सरकार, संचिता गांगुली, कुंज चक्रबर्ती , मौशमी घोष एवं मीता साहा उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
3/4/25, (सस्टी पूजा सुबह 9:00 बाजे) अधिवास समय सामको 7:00 बजे।
(सस्टी तिथि) आनंद मेला ( आयोजित फरीदाबाद कालीबाड़ी के महिला सदस्य द्वारा) इवनिंग 7:30 PM
गाना महिला सदस्य फरीदाबाद कालीबाड़ी 8:30 PM
4/4/25 , पूजा सुबह 8:00 AM पुष्पांजलि 10:30 AM
प्रसाद 11:00 AM
लंगर 12:00 Noon
संध्या आरती 7:30 PM
(सप्तमी तिथि)
डांस प्रोग्राम फरीदाबाद कालीबाड़ी महिलाओ & बालिका द्धारा
आयरिशी घोष ,तोशानि बेरा और मिष्टी
ए कालीबाड़ी के तीनों बालिका का विशेष डांस प्रस्तुति।
( evening) 7:45: PM
ड्रामा कालशुद्धि 8:00 PM
(ड्रामा सोसायटी आकृति द्वारा प्रस्तुत)
5/4/25, अष्टमी तिथि ,पूजा सुबह 8:00 AM
पुष्पांजलि 10:30 AM
प्रसाद 11:00 AM
लंगर 12:00 Noon
संध्या आरती 7:30 PM
डांस प्रोग्राम फरीदाबाद कालीबाड़ी के छीटे बच्चा द्धारा
Evening 8:00 PM
बंगाली डांस ड्रामा – नक्शे कणथर माठ ।
संधि पूजा – 11:59 PM
(अष्टमी तिथि का 24 मिनिट ओर नवमी तिथि का 24 मिनिट )
6/4/25, पूजा सुबह 8:00 AM , पुष्पांजलि 10:30 AM
प्रसाद 11:00 AM
लंगर 12:00 Noon
संध्या आरती 7:30 PM
डांस प्रोग्राम बाय फरीदाबाद कालीबाड़ी महिला सदस्य,
Nabami (नबमी तिथि)
गाना
पूजा सुबह 8:00 AM
पुष्पांजलि 10:00 AM
प्रसाद 10:30 AM
प्रतिमा बरन: 11:00 AM
सिंदूर खेला : 12:30 PM
कार्यकारी मंडल के सदस्य :– अभिजीत गांगुली, देवाशीष बसाक, डॉक्टर मनोरंज संतारा, देवाशीष घोष, गौतम जाना, सातुनु देव सरकार, जी सी मुखर्जी, मृण्मय चक्रबर्ती, मलय तपादार, विश्वनाथ सरकार, डॉक्टर तपन बेरा।