
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / प्रैक्टिस मैच रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और श्री गणेश क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने श्री गणेश क्रिकेट अकादमी को 173 रन से हराया, यह मैच 40 ओवर का था ।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 266 रन का लक्ष्य दिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरव ने 66 गेंदों में 4 चौके, 1 छक्के की मदद से 77 रन, और कनव कटारिया ने 81 गेंदों में 5 चौके की मदद से 67 रन बनाए। श्री गणेश क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर खान, राकेश, गुणव चौधरी, तन्मय सरधाना ओर सिद्धार्थ ने 1–1 विकेट हासिल किया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री गणेश क्रिकेट अकादमी टीम ने 40 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। श्री गणेश क्रिकेट अकादमी और से बल्लेबाजी करते हुए पुलकित ने 56 गेंद पर 1 चौके की मदद से 11 रन, सिद्धार्थ ने 24 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव ने 8 ओवर मे 1 मेडन 17 रन देकर 3 विकेट, हर्ष भारद्वाज ओर कृष्ण तिवारी 2–2 विकेट, विवान भडाना, फरदीन ओर आदित्य शर्मा ने 1–1 विकेट, हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच कण्व कटारिया व फाइटर ऑफ द मैच सिद्धार्थ को घोषित किया गया।