
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ( एफआईए) के पूर्व अध्यक्ष सुनील गुलाटी, प्रबंध निदेशक गुलाटी स्टील फैब प्राइवेट लिमिटेड एवं संजय गुलाटी सीएमडी ओमेगा कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की माता जी श्रीमती सुधारानी गुलाटी धर्मपत्नी स्व. श्री वी.बी. गुलाटी का आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 16-01-2025 को सुबह 11:00 बजे अजरौंदा में स्वर्गाश्रम (श्मशान घाट) पर होगा।स्व. सुधारानी गुलाटी जी की शव यात्रा उनके निवास स्थान हाउस नंबर 1329, सेक्टर-14 से सुबह 10:30 बजे निकलेगी। इस कठिन समय में सुनील गुलाटी और उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और सहानुभूति है। हम उनकी माताजी की आत्मा की शांति की कामना करते हैं।”