Social- सामाजिकहरियाणा-NCR

पंजाबी सेवा समिति द्वारा कम्बल वितरण किया गया

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ द्वारा आयोजित  कम्बल एवं गर्म कपड़ो वितरण कार्यक्रम एक सामाजिक पहल है,जो समाज के जरूरतमंदों की सहायता करने केउद्देश्य से किया गया।मकर सक्रांतिके दिन,ठंड औरशीतलहर कोध्यान मेंरखते हुए,बल्लबगढ़ बस अड्डा बाज़ार में सैकड़ों असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल और सर्दियोंके कपड़े वितरित किए गए।

समिति के प्रधान ज्योति छाबड़ा ने बताया कि पंजाबी सेवा समिति हमेशा समाज और देशहितमें कार्यकरने का प्रयास करती है, और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम है।उन्होंने इसबात परजोर दियाकि ठंडऔर शीतलहरके बीचजरूरत मंदों को राहत पहुंचाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, पंजाबी सेवा समिति के संरक्षक श्यामलाल छाबड़ा, सतीश हंस,  उप प्रधान विजय विरमानी, कार्यकारणी सदस्य गौरव विरमानी, अशोक गोसाईं, मुकेश गाबा, सचिन, सतबीर, अशोक कुमार  सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे और उन्होंने इस पहल को सफल बनाने में योगदान दिया।               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *