फरीदाबाद कालीबाड़ी मंदिर की और से प्रणव कन्या आश्रम तिगांव रोड में कंबल और पुराना कपड़ा वितरण का आयोजन।
जनतंत्र टुडे, फरीदाबाद
फरीदाबाद के तिगांव रोड पर प्रणब कन्या आश्रम में शुक्रवार को जरूरतमंद लोगों को सर्द मौसम में कंबल वितरण और पुराने कपड़े बांटने का कार्यक्रम आयोजन किया गया यह कार्यक्रम फरीदाबाद कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर -16 की ओर से किया गया। जिसमें मंदिर कमेटी की ओर से महासचिव एक पंडित और उनकी टीम उपस्थिति रही । इस अवसर पर प्रणव कन्या आश्रम की ओर से संचालक माताजी मुक्ति प्राणा मौजूद रही । इस अवसर पर आसपास के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को जहां पुराने कपड़े वितरण किए गए वहीं एक बार फिर से कंबल देकर फरीदाबाद कालीबाड़ी मंदिर ने जरूरतमंद लोगों को इस सर्द मौसम में ठंड से बचने के लिए सेवा कार्य किया । आज के इस कंबल वितरण कार्यक्रम में करीब 200 कंबल मंदिर कमेटी की ओर से प्रणव कन्या आश्रम में जरूरतमंद लोगों को कंबल और पुराने कपड़े बांटे गए।
इस अवसर पर महासचिव मंदिर कालीबाड़ी एके पंडित ने कहा की अभी हम 200 कंबल बांट रहे है आने वाले समय फिर जरूरतमंद लोगों को कंबल और पुराने कपड़े बांटेगे। आशीष शर्मा जी का विशेष सहोजोग रहा है । मंदिर कमिटी चाहे धार्मिक कार्यक्रम हो या फिर समाज सेवा से जुड़ा कार्य हो हमेशा ही आगे रहता है। आज इस वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिजीत गांगुली, शांतुनुदेव सरकार, मनीष ब्रह्मचारी, रूपाली कौर, तनुश्री देव सरकार , सुप्रिया आचार्य का सहयोग रहा।