District administration - जिला प्रशासनहरियाणा-NCR

सैनिक कालोनी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगवाया जाएगा नया ट्यूबेल 

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के निर्देशानुसार फरीदाबाद नगर मुख्यालय सहित सभी निगम जोन में  समाधान शिविर के माध्यम से जनसुनवाई का कार्य किया जा रहे हैं। शिविरों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निगम सभागार कक्ष में समाधान शिविर आयोजित कर आमजन की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित  किया जा रहा है।

 नगर निगम क्षेत्र से समाधान शिविर में आने में आने वाले लोग अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी सुनवाई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्लिन रविंद्र पाटील ने पूरे धैर्यपूर्वक की।  शिविर में आई शिकायतों में मुख्यत सैनिक कालोनी में पीने के पानी की समस्या और सफाई न होने की शिकायत के अलावा वार्ड 6 में नाली की पुलिया के टूटे होने और सीवर जाम जैसी समस्याएं सामने आई जिन्हें समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है।

निगम के एडिशनल कमिश्नर ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

सभी जोन स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और कुछ शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।

इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम, एक्सईन पदम भूषण,एक्सईन नितिन कादियान,एसडीओ नवीन,एफएमडीए से एसडीओ नवल सिंह, मुख्यालय सफाई निरक्षक बिशन तेवतिया सहित निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *