सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेंगे 25 दिसंबर को सुशासन पुरस्कार
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर डीसी विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
बैठक में सीटीएम अंकित कुमार, डीआईओ विपिन सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।