लायंस किंग मार्शल आर्ट अकादमी में एक दिवसीय कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / सेक्टर- 22 स्थित लायंस किंग मार्शल आर्ट अकादमी में एक दिवसीय कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया अकादमी के संचालक व मुख्य कोच मुकेश यादव , जुनेत्सु शोटोकान कराटे दो फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर सुनील सोलंकी , जनरल सेक्रेटरी पवन कुमार, साथ मे खेलो इंडिया सेंटर के एस एन सी कोच जीवंदीप बिस्वाल, व टी. एम. पब्लिक स्कूल के पी टी आई संदीप पाँचाल जी मौजूद रहे। इस बेल्ट टेस्ट में पूरे फरीदाबाद से 6 से 24 साल तक के लगभग 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और सभी खिलाड़ियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर विभिन्न कलर बेल्टों पर कब्जा जमाया अस्मिता अस्लामी व अमन ने ब्राउन बेल्ट, हर्ष, कृष्णा, तरुण, आर्य ने पर्पल बेल्ट, वंश, स्वरित, देवांश भामला, दिवा अग्रवाल, वैभव त्यागी ने ब्लू बेल्ट पर कब्जा जमाया l
इस प्रतियोगिता मे हरियाणा सरकार मे पूर्व मंत्री और बल्लबगढ़ के विधायक पं मूलचंद शर्मा जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे उन्होंने बेल्ट टेस्ट मे आए बच्चो के प्रतिभा की सरहाना की और उनका उत्साह बढ़ाया l उन्होंने कहा कि आज के समय मे ज्यादातर बच्चे अपना समय खेल खुद मे न लगा, मोबाइल फोन और टीवी पर व्यतित करते हैं, टेस्ट मे आये बच्चो का खेल के प्रति लगाव देख कर अच्छा लगा , उन्होंने खेल के आयोजकों की भी प्रशंसा की l इस अवसर पर ईस्ट इंडिया कॉलोनी के प्रधान किशन बारी एडवोकेट , मन्दिर प्रधान प्रमोद गिल, गोविंद सिंह,राम नाथ बारी, अशोक शर्मा, भाजपा युवा नेता ज्ञानेंद्र भारद्वाज, कुंदन सिंह, सुभाष गौतम, संतोष यादव, रंजीत सिंह, राकेश श्रीवास्तव, जे पी सोनी, शंभु सिंह, बीरबल, सूरज, विजय, भवर सिंह, कुलदीप विश्नोई, विक्रम शर्मा, राकेश पटेल, डॉ मनोज पाठक आदि उपस्थित लोगों ने विधायक जी का स्वागत किया और प्रतिभागी खिलाडियों की सराहना की l
लोगों ने कहा कि समय समय पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए l प्रधान किशन बारी ने विधायक जी का इस आयोजन मे समय देकर खिलाडी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया l