समाज को शोषण मुक्त स्वार्थ एवं अहंकार छोड़कर देश – समाज के हित में कार्य करने का लिया संकल्प
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
रावल इंस्टिट्यूशन में आयोजित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का नयी कार्यकारिणी की घोषणा के साथ समापन हो गया। सर्वसाधारण सभा में सर्वसम्मति से एक बार फिर से अगले तीन वर्ष के लिए नारायण भाई शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। बाद में उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की।अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों के उत्पीड़न और शोषण को रोकने के लिए पूरे देश भर में काम कर रही है। संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन देश के कोने-कोने से आए लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने 3 दिन तक विभिन्न विषयों पर चिंतन एवं मंथन किया गया। तथा कार्यकर्ताओं को समाज को शोषण मुक्त स्वार्थ एवं अहंकार छोड़कर देश और समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी गई।
राष्ट्रीय सर्वसाधारण सभा में डिजिटल माध्यम से बढ़ रही अश्लीलता पर चिंता व्यक्त की गई। ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सहसचिव जयंती भाई कठेरिया ने बताया कि तकनीकी डिजिटलाइजेशन के चलते बढ़ती अश्लीलता युवाओं अपनी ओर खींचकर भारतीय संस्कृति को नष्ट-भृष्ट कर रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। सिनेमा को कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अंकुश लगाना आज की स्थिति में संभव नहीं है इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश की भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए ओटीटी प्लेटफार्म के लिए कोड ऑफ कंडक्ट बनना चाहिए।
ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ ही साथ भ्रामक विज्ञापनों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस प्रकार भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम से विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लोग ग्राहकों को बेवकूफ बनाते हुए पैसा कमाने में लगे हुए हैं। अनेकों बार देखा गया है कि भ्रामक विज्ञापनों के जाल में फंस कर लोग ना केवल आर्थिक नुकसान उठाते हैं बल्कि कई बार शारीरिक रूप से भी काफी नुकसान उठाते हैं। उदाहरण देते हुए कहा कि कई विज्ञापन प्राकृतिक रूप से बिल्कुल गंजे लोगों को यह कहकर अपना तेल इत्यादि बेच देते हैं कि इस तेल के प्रयोग से उनके सिर में बाल उग आएंगे। बैक्टीरिया रहित पानी बेचने वाले लोग उसी पानी को पी कर मरने की स्थिति तक पहुंच रहे हैं। उसी प्रकार फ्रिज को बेचने वाले यह कहकर फ्रिज बेच रहे हैं कि फ्रिज में रखा हुआ सामान हमेशा तरोताजा रहेगा। जबकि यह भी सिद्ध हुआ कि फ्रिज के अंदर भी खाद्य पदार्थों में हानिकारक बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं।
तीन दिवसीय अधिवेशन के समापन सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने अपना त्यागपत्र देकर पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया। उसके पश्चात वरिष्ठ कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाद सैनी को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर उन्हें चुनाव के लिए प्राधिकृत किया गया जिस पर पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल ने नारायण भाई शाह को पुनः अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्तावित किया, जिसका 5 लोगों ने अनुमोदन किया। अध्यक्ष पद के लिए अन्य कोई नाम नहीं आने के बाद उन्हें फिर से अगले 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा कर दी गई। कुछ देर बाद नारायण भाई साहब ने अपने वरिष्ठ सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जिसमें तीन नए उपाध्यक्ष, तीन सहसचिव तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। साथ ही अलग-अलग विषयों के प्रमुख तय करके उनके नामों की भी घोषणा हुई।
अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भिड़े ने देश भर से कोने-कोने से आए सभी कार्यकर्ताओं को पाथेय के रूप में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए आगे बढ़ाने का मंत्र दिया और कहा कि एक साल बाद ग्राहक पंचायत का संगठन 50 वर्ष का होने जा रहा है। हम आज की स्थिति में अपना आकलन करें और एक वर्ष बाद हम संगठन को कहां तक ले जाएंगे यह जरूर विचार करें। उन्होंने कहा कि आदर्श संगठन पद से नहीं दायित्व के बोध से चलता है इसलिए कार्यकर्ता हमेशा अपने दायित्व का भान रखते हुए अहंकार रहित होकर समाज और देश की सेवा में काम करें। अंत में सभी कार्यकर्ताओं को शुभ आशीष देते हुए एक उदाहरण देते हुए कर्मठ कार्यकर्ता पारिवारिक और आत्मीय संबंध के साथ काम करें। उनकी कमियों को सरेआम नजरअंदाज करते हुए उसके गुणों को लोगों को बताएं और कमियों को एकांत में प्यार समझाते हुए दूर कराएं जिससे कार्यकर्ता दोगुने उत्साह के साथ काम करें। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जैन,उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग, मंत्री मुनेश शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी की ओर से एक बार फिर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुने गए प्रदीप बंसल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का जोरदार स्वागत किया गया। सर्वसाधारण सभा के लिए तीन दिन तक अच्छे भोजन एवं सुंदर आवास व्यवस्था हरियाणा प्रांत की पूरी टीम को राष्ट्रीय टीम ने बधाई दी। कार्यक्रम में दिनकर सबनीस, जयंत भाई कठेरिया, अरुण राव देशपांडे, दुर्गा प्रसाद सैनी, सुनील जैन, भगवती प्रसाद, रेवती रमन शर्मा, ओंकार नाथ तिवारी, आशा सिंह कुशवाहा, अलका गुप्ता आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com